sehore me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने की सोच रहे हैं और आप एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस ढूंढ रहे हैं जो भीड़भाड़ से दूर हो और जहां पर आपको प्राकृतिक चीज देखने को मिले तो आप मध्य प्रदेश के सीहोर घूमने के लिए जा सकते हैं सीहोर अपने आप में एक प्रसिद्ध शहर है और सीहोर में बहुत कुछ फेमस है अगर आप सीहोर जाएंगे तो आपको वहां पर मिलेंगे चिंतामणि हनुमान मंदिर इसके बाद भगवान शिव का मंदिर जैसे कुबेसवर धाम से जाना जाता है और भी बहुत कुछ आपको सीहोर में देखने को मिलेगा जहां पर जाकर आपका मन शांत हो जाएगा और आपको सीहोर में हिस्ट्री के बारे में भी जानने को मिलेगा अगर आप सीहोर जाने का प्लान बना चुके हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे आर्टिकल में आपको sehore me ghumne ki jagah से सम्बंदीद जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
1. सलकनपुर धाम (बिजासन माता मंदिर) – sehore me ghumne ki jagah
अगर आप सीहोर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप सलकनपुर धाम जरूर जाएं सलकनपुर एक पहाड़ पर बना हुआ माता वीजा सेन का मंदिर है और यह मंदिर 1000 फीट ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है यहां पर प्रति वर्ष लाखों की संख्या में भक्त मां दुर्गा की पूजा करने के लिए जाते हैं अगर आप बस या कार से आते हैं तो आप डायरेक्ट मंदिर पहुंच जाएंगे अगर आप पैदल जाते हैं तो आपको 1000 सीढियां चढ़ना होगी और नवरात्रों के मौके पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं जिसके कारण बहुत ज्यादा भीड़ यहां पर लगती है अगर आप सीहोर जाते हैं तो आपको यह मंदिर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
2. चिंतामन गणेश मंदिर – sehore ke pass ghumne ki jagah
सीहोर शहर के बीच में बना हुआ चिंतामन गणेश मंदिर सीहोर में सबसे प्रसिद्ध मंदिर है या कहे इस मंदिर की वजह से सीहोर प्रसिद्ध है यहां पर बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और ऐसा मानना है कि जो भी बक्त यहां सच्चे मन से प्रार्थना करता है उन सभी की प्रार्थना पूरी होती है भक्तों के लिए यह किसी तीर्थ स्थान से कम नहीं है और यह सीहोर शहर के बिलकुल बीच में बना हुआ है अगर आप सीहोर जाते हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. कोलार डैम – sehore ke pass ghumne ki jagah
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है या आपको पिकनिक मनाना पसंद है तो आप कोलर डेम घूम सकते हैं कोलर डेम पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट पिकनिक मनाने के लिए आते हैं यहां पर आप वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं कोलर डेम के चारों तरफ आपको हरी-भरी पहाड़ियां देखने को मिलती हैं इसके अलावा वोटिंग और फोटोग्राफी का शानदार अनुभव आप यहां पर कर सकते हैं कोलर डेम सीहोर के पास में ही बना हुआ है इसलिए आपका एक्सपीरियंस कोलर डेम पर काफी अच्छा होने वाला है
4. कुबेरेश्वर महादेव मंदिर – ghumne ki jagah sehore mein
सीहोर के पास में ही आपको कुबेरेश्वर धाम देखने को मिलता है जहां पर भगवान शिव की पूजा की जाती है कुबेरेश्वर धाम पर लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष भक्त पूजा करने के लिए और भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आते हैं कुबेरेश्वर धाम पर प्रदीप मिश्रा की कथा का भी समय-समय पर आयोजन किया जाता है और शिवरात्रि के मौके पर यहां काफी बड़े मेले का आयोजन भी किया जाता है अगर आप कुबेरेश्वर धाम जाते हैं तो आपको वहां पर एक फ्री में रुद्राक्ष भी मिलेगा इसके अलावा आपके वहां पर फ्री भोजन की व्यवस्था भी देखने को मिलेगी इसलिए अगर आप सीहोर जाते हैं तो आपको यह जगह मिस नहीं करना चाहिए
5. बुधनी घाट – sehore mein ghumne wali jagah
सीहोर के पास में ही आपको एक छोटा सा कस्बा बुधनी देखने को मिलता है जो सीहोर जिले के अंदर ही आता है और इस कस्बे के बीच में से ही नर्मदा नदी निकलती है अगर आप नर्मदा नदी में स्नान करना चाहते हैं तो आपको बुधनी जाना चाहिए बुधनी के घाट काफी पुराने है और यहां पर सूर्य उदय और सूर्यास्त के समय पर काफी खूबसूरत नजारा रहता है अगर आप फोटोग्राफी और वोटिंग का मजा लेना चाहते हैं तब भी आप बुधनी घाट जा सकते हैं
6. क्रिसेंट वाटर पार्क – sehore mein ghumne ki jagah
सीहोर के पास ही आपको क्रिसेंट पार्क देखने को मिलता है यहां पर काफी बड़ा स्विमिंग पूल बना हुआ है और गर्मियों के मौसम में भारी संख्या में लोग इस रीसेंट में नहाने के लिए जाते हैं अगर आप गर्मी में नहाने का मजा लेना चाहते हैं तो आपको क्रिसेंट वॉटरफॉल जाना चाहिए
7. सरू-मरू की गुफाएं – sehore ghumne ki jagah
अगर आप प्राचीन चीजों में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको सरू-मरू की गुफाएं देखने के लिए जाना चाहिए इन गुफाओं को रहस्य मय माना जाता है और इतिहास प्रेमियों के लिए यह काफी रोमांचक करने वाली है क्योंकि इन गुफाओं का आज तक किसी को पता नहीं चल पाया है कि यह कब और किसने बनाई थी यहां आपको प्राकृतिक सुंदरता भी देखने को मिलती है अगर आप सीहोर जाते हैं तो आपके यहां भी जरूर जाना चाहिए
सीहोर घूमने का सबसे अच्छा समय – sehore me ghumne ki jagah
अगर आप सीहोर घूमने के लिए जा रहे हैं तो नवंबर से मार्च के बीच का मौसम सीहोर में घूमने के लिए काफी अच्छा होता है क्योंकि इस समय ज्यादा गर्मी नहीं रहती या फिर आप बरसात के समय में यहां घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि चारों तरफ आपको हरे भरे पहाड़ देखने के लिए मिलते हैं
निष्कर्ष – sehore me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में सीहोर के बारे में जानकारी दी है कि आप सीहोर किस महीने में घूमने के लिए जा सकते हैं और सीहोर में घूमने के लिए क्या-क्या है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप सीहोर में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल sehore me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद