morena me ghumne ki jagah top 5 | बेस्ट प्लेस to विजिट मुरैना

morena me ghumne ki jagah – दोस्तों मध्य प्रदेश का एक ऐसा स्थान जहां ज्यादातर समय बागी रहा करते थे और चंबलों के इन भीहड़ो में ही बागी रहते थे  चंबलों के बागी की कहानी तीन से चार दशक पुरानी है लेकिन इस स्थान का इतिहास सदियों पुराना रहा है क्या विश्वास करेंगे कि मुरैना में एक नहीं पूरे 27 ऐतिहासिक जगह हैं जहां पर घूम कर आप प्राचीन चीजों को देख सकते हैं इसके अलावा भी मुरैना में बहुत कुछ देखने के लिए है अगर आप मुरैना जाने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको morena me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी मैं उपलब्ध कराएंगे

1. morena ये दो किले हैं प्रसिद्ध – morena me ghumne ki jagah

मुरैना जिले में आपको दो किले देखने के लिए मिल जाएंगे एक बार अगर दूसरा सवाल कर पहाड़ का करना दान सिंह ने 1446 ईस्वी में बनवाया था सबलगढ़ का किला 18वीं शताब्दी में सबला गुर्जर ने बनबना शुरू किया था इसे पूरा राजगोपाल सिंह ने करवाया था इन सब के अलावा आपको मुरैना में आठवीं शताब्दी का ककनमठ देखने को मिल जाएगा यह मठ लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है और ऐसा बताया जाता है कि प्राचीन समय में इस मठ पर बिजली गिर गई थी जिसके कारण यह थोड़ा छतिग्रस्त हो गया था लेकिन आज भी यह बगैर सीमेंट के खड़ा हुआ है जो की एक हैरान कर देने वाला सच है अगर आप मुरैना घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

2. बटेश्वर मंदिर मुरैना – morena ghumne ki jagah

बटेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित एक प्राचीन हिंदू मंदिर है और यह मंदिर आठवीं से दसवीं शताब्दी के बीच गुर्जर वंश के शासनकाल में बनाए गए थे बटेश्वर मंदिर 200 से अधिक छोटे-छोटे मंदिरों का एक समूह है जो मंदिर भगवान से विष्णु और अन्य देवी देवताओं को समर्पित है यह मंदिर रेतीले पत्थरों से निर्मित किया गया है यह मंदिर चंबल घाटी में स्थित है और 20वीं शताब्दी में यह मंदिर खंडर में बदल गए हैं लेकिन भारतीय पुरातत्व विभाग ने इनका पुनर्निर्माण करना चालू कर दिया है मंदिर में आपको काफी खूबसूरत संरचनाओं और कलाकृति देखने को मिलती है अगर आप मुरैना घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह मंदिर मुरैना से 30 किलोमीटर दूर पर मिल जाएंगे अगर आप मुरैना जा रहे हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

3. 64 योगिनी मंदिर मितावली मंदिर – morena mein ghumne ki jagah

मितावली मंदिर जैसे 64 योगिनी मंदिर के नाम से जाना जाता है मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित काफी प्राचीन मंदिर है और यह मंदिर अपनी गोलाकार आकृति के कारण काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इसी आकार में भारतीय संसद भवन का निर्माण भी किया गया है अगर आप इन मंदिर को देख लेते हैं तो आपको भारत के संसद भवन का डिजाइन पता चल जाएगा इन मंदिर में आपको 64 छोटे-छोटे मंदिर देखने के लिए मिल जाएंगे जो और भी कई सारे भगवान के हैं इन मंदिरों में काफी मात्रा में तांत्रिक क्रियाएं की जाती है

जिसके कारण इस स्थान को तांत्रिक क्रियो का हब माना जाता है इन मंदिरों का निर्माण कनिष्क वंश और गुर्जर प्रतिहार वंश ने नवी से दसवीं शताब्दी के बीच करवाया था ऐसी मानता है कि यह मंदिर प्राचीन काल में गुप्त शिक्षा केंद्र के रूप में उपयोग किए जाते थे जहां गुप्त विद्याएं या शिक्षा दी जाती है यह मंदिर मुरैना से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर है अगर आप मुरैना घूमने के लिए जाते हैं तो आपको 64 योगिनी मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

4. ईश्वरा महादेव मंदिर – ghumne ki jagah in morena

ईश्वरा महादेव मंदिर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर है और यह मंदिर अपने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इसे चंबल क्षेत्र के गुप्तकालीन मंदिरों में गिना जाता है यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और यह मंदिर भगवान शिव का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है जहां पर शिवलिंग की पूजा की जाती है यह मंदिर पहाड़ियों और चंबल के क्षेत्र के बीच में स्थित है जिसके कारण यहां के चारों तरफ आपको बिल्कुल शांति देखने को मिलेगी और महाशिवरात्रि और सावन के महीने में यहां बड़ी संख्या में भक्त पूजा करने के लिए आते हैं यह महादेव का मंदिर मुरैना जिले से लगभग 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर है अगर आप मुरैना जाते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर देखना चाहिए

5. सूर्य मंदिर, कुंतलपुर मुरैना – morena me ghumne ki jagah

सूर्य मंदिर कुंडलपुर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित एक प्राचीन मंदिर है जो भगवान सूर्य देव को समर्पित है यह मंदिर चंबल क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों में से एक है यह मंदिर सूर्य देव को समर्पित है और यहां पर भगवान सूर्य की पूजा की जाती है ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का संबंध महाभारत काल से इस मंदिर पर सूर्य सप्तमी और छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालु की भारी भीड़ उमती है यह मंदिर मुरैना जिले के कुंतालपुर गांव में स्थित है यह मुरैना से आपको 25 से 30 किलोमीटर पड़ता है अगर आप मुरैना जाते हैं तो आपको यह मंदिर भी जरूर देखना चाहिए

मुरैना कैसे जाएं – morena me ghumne ki jagah

अगर आप मुरैना जाने की सोच रहे हैं तो आप हवाई जहाज से भी मुरैना जा सकते हैं क्योंकि मुरैना के पास ही आपको ग्वालियर मिलता है जहां से आपके  लिए आपको फ्लाइट मिल जाएगी यहाँ से मुरैना मात्र 40 किलोमीटर पड़ता है इसके अलावा अगर आप ट्रेन से मुरैना जाना चाहते हैं तो आपको कई सारी ट्रेन मुरैना के लिए डायरेक्ट मिल जाएंगे इसके अलावा ग्वालियर आगरा झांसी दिल्ली भोपाल और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों से आपको काफी आसानी से ट्रैन मिल जाएगी

निष्कर्ष – morena me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको मुरैना में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम मुरैना ना में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल morena me ghumne ki jagah की जगह कैसा लगा

Leave a Comment