katni me ghumne ki jagah – कटनी मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है और कटनी कई मायने में मध्य प्रदेश के लिए अहम है कटनी का इतिहास काफी ज्यादा पुराना रहा है कटनी में कई सारे टूरिस्ट प्लेस है और कई सारे प्राचीन मंदिर भी है कटनी में जहां पर प्रति वर्ष घूमने के लिए लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं अगर आप मध्य प्रदेश के कटनी घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल आखिर तक पढ़ना चाहिए क्योंकि हम हमारे देश आर्टिकल में कटनी और कटनी जिले के आसपास घूमने की कुछ पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से बताएंगे
1. विजयराघवगढ़ का किला – Katni mein ghumne wali jagah
विजयगढ़ का किला अंग्रेजों से भारत को आजाद करने में इस किले के राजा का भी काफी अहम योगदान था इस राजा सरयू प्रसाद का किला आज भी अपनी कहानी बया करता है और सन 1857 में यहीं से बगावत की शुरुआत हुई थी और इन्होंने ही अंग्रेज कमिश्नर को पहली गोली मारी थी
और अंग्रेजों के खिलाफ यहीं से चिंगारी उठी थी ऐसे देशभक्त का एक किला है जो देखते नहीं बनता यह किला विजय राघवगढ़ का किला काफी ज्यादा सुरक्षित है और दो नदियों ने घेरा हुआ है जबकि एक और से विशाल पहाड़ है यह किला काफी ज्यादा मजबूती से बनाया गया है अगर आप विजय राघव गढ़ घूमने के लिए जाते हैं तो आपको ये किला घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
2. रूपनाथ धाम – katni me ghumne ki jagah
रूपनाथ धाम मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल है जो भगवान शिव को समर्पित है यह धाम विशेष रूप से शिव भक्तों के लिए तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है रूपनाथ धाम का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है रूपनाथ धाम में भगवान शिव का मंदिर है
और यह भगवान रूपनाथ की एक प्रतिमा इसमें स्थापित है जो भक्तों के बीच काफी श्रद्धा का प्रतीक है और यह पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त आते हैं यहां का वातावरण काफी ज्यादा शांत है और इसके आसपास आपको प्राकृतिक सौंदर्य भी देखने को मिलता है शिवरात्रि के मौके पर या सावन के महीने में प्रति वर्ष लाखो की संख्या में भक्त और टूरिस्ट यहाँ पर आते हैं अगर आप कटनी जाते हैं तो आपको रूपनाथ धाम देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. खुसरा – katni me ghumne ki jagah
ख़ुसरा मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बसा हुआ एक छोटा सा गांव है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक दरबार के लिए जाना जाता है ये गांव स्थानीय जीवन और संस्कृति को अपने अंदर सजाओ हुए हैं ख़ुसरा अपने प्राकृतिक वातावरण के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और गांव के आसपास के क्षेत्र सुंदर है और नदियों से घिरे हुए हैं
ख़ुसरा में आपको कई विभिन्न पारंपरिक चीज़े देखने को मिलेंगे जहां स्थानीय लोग अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखे हुए हैं ख़ुसरा में कृषि मुख्य जीविका का साधन है यहां के लोग खेती-बाड़ी करके ही अपना जीवन यापन करते हैं गांव में कई सारे धार्मिक स्थल भी हैं जहां लोग पूजा वगैरह करते हैं अगर आप कटनी जाते हैं तो आपको ख़ुसरा घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. वसुधा फाल – katni me ghumne ki jagah
वसुधा फाल मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित एक खूबसूरत झरना है जो अपने प्राकृतिक सुंदरता और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है और यह प्रकृति प्रेमियों के लिए एक टूरिस्ट प्लेस है वसुधा फाल चारों तरफ से हरे भरे जंगलों से गिरा हुआ है जिससे इसका नजारा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होता है
झरना काफी ज्यादा ऊंचाई से गिरता है जिसके कारण यहां का नजारा देखने लायक होता है झरने के आसपास आपको कई छोटे-छोटे झरने और नदियां देखने को मिलेंगे जो इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं यह स्थान पिकनिक और ट्रैकिंग के लिए अच्छा माना जाता है इस क्षेत्र में कुछ स्थानीय मंदिर भी है जहां लोग श्रद्धा के साथ पूजा करने के लिए आते हैं बसुदा फाल कटनी के आसपास क्षेत्र से पर्यटकों को आकर्षित करता है यहां का वातावरण शांत हो चुका है जो किसी भी तरह की थकान से राहत देने के लिए बनाया गया है
5. मां शारदा देवी मंदिर – katni me ghumne ki jagah
मां शारदा देवी मंदिर कटनी मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थान में से एक है जो देवी मां शारदा को समर्पित है एवं मंदिर स्थानीय लोगों के बीच बहुत ज्यादा श्रद्धा का जगह है और छात्र और विद्या के लिए यह जगह एक विशेष महत्व रखती है मां शारदा की यहां पर प्रतिमा स्थापित है जिससे बहुत ही श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा जाता है और नवरात्रि के मौके पर भारी संख्या में भक्तगण यहां पर आते हैं और पूजा वगैरह करते हैं अगर आप कटनी जाते हैं तो आपको इस मंदिर को घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
katni me ghumne ki jagah final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको कटनी शहर कटनी जिले में घूमने के लिए कुछ पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गए आर्टिकल अच्छा लगता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद