यूरोप घूमने का सपना हर किसी का होता है अगर आप चाहते हैं कि आपका टूर कम बजट में हो और यादगार भी हो तो Belgium Tour Package from India आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन होने वाला है बेल्जियम अपनी खूबसूरत सिटी ऐतिहासिक जगह और वर्ल्ड क्लास चॉकलेट के लिए दुनिया भर में जाना जाता है अगर आप बेल्जियम टूर का सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बेल्जियम टूर पैकेज के बारे में बताएंगे और बताएंगे आपके पास कितने पैसे होने चाहिए और कितने पैसे में कौन-कौन सा टूर आप कर सकते हैं।
✈️ Belgium Tour Packages (कीमत सहित)
1. Budget Belgium Tour Package – ₹95,000 से ₹1,05,000
बेल्जियम टूर पैकेज में सबसे पहले पैकेज आता है 95 हजार रुपए से 105000 के बीच इसमें छह रात और 7 दिन का टूर रहने वाला है इसमें आपको सिटी टूर कराया जाएगा होटल ब्रेकफास्ट और एयरपोर्ट तक ट्रांसफर पैकेज में इंक्लूड रहेगा इंडियन ट्रैवल एजेंसी के ग्रुप पैकेज में आपको या पैकेज देखने के लिए मिल जाएगा
- 6 रातें / 7 दिन
- Brussels और Bruges सिटी टूर
- होटल + ब्रेकफास्ट + एयरपोर्ट ट्रांसफर
- इंडियन ट्रैवल एजेंसी के ग्रुप पैकेज
👉 अगर आप बजट फ्रेंडली पैकेज ढूँढ रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट रहेगा।
इसी तरह अगर आप भारत के अंदर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो राजगढ़ में घूमने की जगहें भी देख सकते हैं।
2. Honeymoon Belgium Tour Package – ₹1,10,000 से ₹1,25,000
हनीमून बेल्जियम टूर पैकेज 110000 से 125000 रुपए के बीच होने वाला है इसमें आपके 7 नाईट और 8 दिन का रहेगा इसमें आपको सिटी विजिट कराई जाएगी और आपको कैंडल लाइट डिनर और लग्जरी स्टे कराया जाएगा
- 7 रातें / 8 दिन
- Ghent + Antwerp सिटी विजिट
- Romantic cruise in Bruges canals
- Candle light dinner & luxury stay
3. Family Belgium Tour Package – ₹1,20,000 से ₹1,35,000
फैमिली बेल्जियम टूर पैकेज 120000 से 135000 के बीच होने वाला है इसमें 8 नाईट और 9 दिन का टूर होने वाला है इसमें आपको तीन से चार स्टार होटल में रुकने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
- 8 रातें / 9 दिन
- Kids friendly attractions (Mini-Europe, Atomium)
- Brussels + Bruges + Ghent + Day trip to Amsterdam
- 3 Star/4 Star होटल्स में स्टे
4. Luxury Belgium Tour Package – ₹1,80,000+
लक्ज़री बेल्जियम टूर पैकेज 1 लाख 80 हजार रुपए में 10 नाईट और 11 दिन का यह टूर होने वाला है इसमें प्राइवेट ट्रांसफर फाइव स्टार होटल में रहेगा इसके अलावा लग्जरी वाइन टेस्टिंग आपको इसमें कराई जाएगी इसमें बेल्जियम प्लस नीदरलैंड मल्टी कंट्री भी शामिल रहेगी
- 10 रातें / 11 दिन
- Private transfers, 5 Star होटल्स
- Luxury wine tasting tour in Brussels
- Belgium + France + Netherlands multi-country package
🌍 Belgium में घूमने की टॉप जगहें
- Brussels – Grand Place, Atomium और Belgian Waffles
- Bruges – Romantic canals और medieval streets
- Ghent – St. Bavo’s Cathedral और खूबसूरत nightlife
- Antwerp – World’s diamond capital और fashion hub
👉 अगर आपको ऐतिहासिक जगहें पसंद हैं, तो आप मांडू घूमने की जगहें भी देख सकते हैं।
🏨 ठहरने और कैसे पहुँचें
- कैसे पहुँचें – दिल्ली और मुंबई से Brussels Airport तक सीधी और कनेक्टिंग फ्लाइट्स उपलब्ध हैं।
- ठहरने की सुविधा – 3 Star से 5 Star होटल्स, Airbnb और Budget hostels सब मौजूद हैं।
👉 भारत में भी कई खूबसूरत शहर हैं जैसे भोपाल में घूमने की जगहें जहाँ आप बजट में शानदार ट्रिप कर सकते हैं।
📅 घूमने का सही समय
बेल्जियम घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से may के बीच होता है इस समय आपको फ्लावर शो रोमांटिक मौसम देखने को मिलता है वही सितंबर से नवंबर के बीच कूल वेदर और फेस्टिवल रहते हैं अगर आप घूमने जाना चाहते हैं तो आप इन दो मौसम को चुन सकते हैं
- March से May (Spring Season) – Flowers और Romantic मौसम
- September से November (Autumn Season) – Cool weather और festivals
📑 ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स
अगर आप बेल्जियम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आपके पास एक वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए जो कम से कम 6 महीने वैलिडिटी के साथ तो इसके अलावा आपके पास टूरिस्ट वीजा होना चाहिए ट्रैवल इंश्योरेंस भी आपके पास जरूर होना चाहिए फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग की कन्फर्मेशन होना चाहिए बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीने की आपके पास होना चाहिए
- Valid Passport (कम से कम 6 महीने की वैलिडिटी के साथ)
- Schengen Visa (Belgium में entry के लिए)
- Travel Insurance
- Flight Tickets और Hotel Booking Confirmation
- Bank Statement (पिछले 6 महीने)
❓ FAQ – Belgium Tour Package
Q1. Belgium घूमने के लिए वीज़ा चाहिए?
हाँ, Schengen Visa ज़रूरी है।
Q2. Belgium Tour Package की शुरुआत कितने से होती है?
₹95,000 से शुरू होकर Luxury Package में ₹1,80,000+ तक जाती है।
Q3. Belgium में Indian Food मिलेगा?
हाँ, Brussels और Antwerp में Indian Restaurants मिल जाते हैं।
Q4. Belgium में घूमने का Ideal Duration कितना है?
कम से कम 7 से 8 दिन का प्लान रखें।
👉 भारत में भी कई अनोखी जगहें हैं, जैसे खजुराहो घूमने की जगहें जो UNESCO World Heritage में शामिल हैं।
📝 निष्कर्ष
अगर आप यूरोप की असली जिंदगी देखना चाहते हैं तो Belgium Tour Package from India आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट होने वाला है आप बजट में भी इसे इंजॉय कर सकते हैं और फैमिली ट्रिप मैं भी यहां के चॉकलेट्स बियर ऑल सिटीज को का मजा ले सकते हैं यह टूर आपको लाइफ टाइम याद रहने वाला है इसलिए आप बेल्जियम जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इनमें से ही कोई टूर पैकेज सेलेक्ट करना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।
👉 ऑप्शन हाँ, अगर आप यूरोप के किसी और देश का पैकेज देखना चाहते हैं तो ₹95,000 के अंदर Greece Tour Package भी एक शानदार विकल्प है।
📌 Official Tourism Info देखें: Visit Belgium