Shivpuri me ghumne ki jagah – शिवपुरी मध्य प्रदेश का एक छोटा सा जिला है शिवपुरी का नाम भगवान शिव से लिया गया है शिवपुरी मध्य प्रदेश का काफी फेमस शहर और जिला भी है शिवपुरी में कई सारे राजाओं ने राज किया है और शिवपुरी में आपको ज्योतिराज सिंधिया के परिवार की स्मृति भी देखने को मिलती है इसके अलावा मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय उद्यान भी आपको शिवपुरी में देखने को मिलता है शिवपुरी चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है अगर आप शिवपुरी जाते हैं तो आपको कुछ जगह ऐसी है जहां घूमने के लिए जा सकते हैं
1. Madhav National Park – hivpuri में घूमने की जगह
माधव राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना सन 1959 में की गई थी और यह मध्य प्रदेश के शिवपुरी और ग्वालियर के बीच में बना हुआ है या पार्क अपने वन्य जीव के लिए जाना जाता है इसमें आपको सभी प्रकार के जीव देखने को मिल जाएंगे जैसे शेर चीता हाथी वगैरा और इसमें आपको कई प्रकार के पक्षी भी देखने को मिलेंगे अगर आप पक्षी प्रेमी है तब भी आप इस राष्ट्रीय उद्यान में घूमने के लिए जा सकते हैं इस उद्यान का नाम माधव राज सिंधिया के नाम पर रखा गया है
और यह राष्ट्रीय उद्यान काफी बड़ा है और इसमें घूमने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं और अगर आप जंगल सफारी करना चाहते हैं या एडवेंचर करना चाहते हैं तो आपको माधव राष्ट्रीय उद्यान घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह एक शांत जगह है और इस राष्ट्रीय उद्यान में आपको दो झीले भी देखने को मिलती है यह दोनों झीले यहां रहने वाले वन्य जीवों के लिए जीवन दाहिनी है क्योंकि यहीं से पानी पीने भारी संख्या में पशु पक्षी और जीव आते हैं
2. भदैया कुंड – Shivpuri me ghumne ki jagah
अगर आप शिवपुरी जाते हैं तो भदैया कुंड देखने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए यहां पर भारी संख्या में टूरिस्ट भदैया कुंड को देखने के लिए आते हैं यहां का पानी आपको काफी साफ़ और पीने में काफी ज्यादा स्वादिष्ट देखने को मिलेगा भदैया कुंड प्रकृति के द्वारा बनाया गया एक कुंड है
और गर्मियों के मौसम में भी यहां भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं क्योंकि गर्मी के मौसम में भी यहां पर आपको पानी देखने को मिलता है यहां के आसपास आप प्राकृतिक सौंदर्य का मजा ले सकते हैं और पिकनिक मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में इस कुंड में आते हैं अगर आप शिवपुरी जाते हैं तो आपको भदैया कुंड देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. Shivpuri ke Pracheen Mandir – Shivpuri m ghumne ki jagah
शिवपुरी में कई सारे प्राचीन मंदिर हैं जिन्हें घूमने के लिए या जिन्हे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु और देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं इनमें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मंदिर सिद्धेश्वर मंदिर है यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और यह शिवपुरी का सबसे प्राचीन मंदिर है यह एक प्राकृतिक गुफा के अंदर बना हुआ है इसकी गुफा में शिवलिंग है मंदिर के आसपास आपको काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा इसके अलावा माधव मंदिर या भगवान विष्णु के अवतार माधव को समर्पित है
इस मंदिर को सिंधिया वंश के महाराज माधव साहब सिंधिया ने बनवाया था यह मंदिर अपनी वस्तु कला और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है इसके अलावा कुंकेश्वर मंदिर यह मंदिर शिवपुरी जिले के पास केकरा में स्थित है और काफी प्राचीन माना जाता है
इस मंदिर का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है और यहां पर बड़ी संख्या में भक्त आते हैं ज्योतिराज सिंधिया मंदिर यह मंदिर शिवपुरी में स्थित है और इसे सिंधिया राजवंश के समय बनाया गया था और यहां भगवान शिव कि पूजा की जाती है यह मंदिर भी देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है अगर आप शिवपुरी घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह सारे मंदिर जरूर देखना चाहिए
4. जॉर्ज कैसल (George Castle) – Shivpuri mein ghumne ki jagah
जॉर्ज केसर इसे सन 1911 में ग्वालियर के महाराज माधव दास सिंधिया द्वारा बनाया गया था इस महल को बनाने का मकसद ब्रिटेन के सम्राट किंग जॉर्ज के शिकार अभियान का स्वागत करना था यह महल शिवपुरी पूरी की पहाड़ियों पर बना हुआ है और यहां पर आपको सागर झील भी देखने को मिलती है अगर आप शिवपुरी जाते हैं तो आपको यह प्राचीन महल देखने के लिए जरूर जानना चाहिए और यह महल पहाड़ पर बना हुआ है जिसके कारण आप आसपास का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं और आपके यहां पर काफी ज्यादा शांति का भी अनुभव होगा
5. Chhatri (Cenotaphs) – Shivpuri mein ghumne wali jagah
शिवपुरी में आपको सिंधिया परिवार की दो छतरी भी देखने मिलती हैं पहले माधव राव सिंधिया की छतरी इस छतरी का निर्माण माधव राव सिंधिया की याद में करवाया गया था यह बहुत सुंदर और साही अंदाज में बनाई गई संगमरमर और पत्थर की छतरी है और इस छतरी के पास में ही आपको भगवान शंकर का मंदिर देखने को मिलता है
इसके अलावा महारानी कि छतरी यह छतरी माधव राज सिंधिया की पत्नी महारानी की याद में बनाई गई थी यह भी उसी तरह की छतरी है और यह भी देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है अगर आप शिवपुरी जाते हैं तो आपको यह छतरी देखने के लिए जरूर जाना चाहिए और समझना चाहिए कि सिंधिया परिवार ने किस प्रकार राज किया है
Shivpuri me ghumne ki jagah final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको शिवपुरी और शिवपुरी के आसपास घूमने की पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप शिवपुरी में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Shivpuri Me Ghumne Ki Jagah, Shivpuri Tourist Places, Shivpuri National Park Visit, Shivpuri Ke Prasiddh Mandir, Shivpuri Me Historical Places