harda me ghumne ki jagah – हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश का सबसे खूबसूरत शहर हरदा हरदा काफी खूबसूरत जिला है जो कि मध्य प्रदेश के 2644 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है इसके अलावा हरदा में बहुत कुछ प्रसिद्ध है अगर आप आधा घूमने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको harda me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
-
गोराखाल झरना हरदा – harda me ghumne ki jagah
गोराखाल झरना हरदा मध्य प्रदेश के हरदा जिले में स्थित एक प्रसिद्ध झरना है यह झरना तहसील मुख्यालय से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और टूरिस्ट के लिए यह विशेष रूप से काफी ज्यादा आकर्षित करता है यह झरना लगभग 150 फीट की ऊंचाई से गिरता है जो इसे जिले का सबसे बड़ा झरना बनती है झरने का प्राकृतिक सौंदर्य मानसून के दौरान चमक जाता है और इसकी बहाने की रफ्तार भी तेज हो जाती है बरसात के समय में चारों तरफ हरियाली हो जाती है अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है और पिकनिक मनाने का शौक सोच रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
2. जोगा का किला – harda ke pass ghumne ki jagah
जोगा का किला मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नर्मदा नदी के बीच में बना हुआ एक ऐतिहासिक किला है यह किला हरदा से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में बना हुआ है नर्मदा नदी की दो धाराओं के बीच एक ऊंचे टीले पर एक किला बना हुआ है यह किला काफी ज्यादा खूबसूरत है क्योंकि आपको दोनों तरफ नर्मदा नदी देखने को मिलती है इसके अलावा अगर आप वोटिंग के शौकीन है और आप खूबसूरत जगह पर घूमने के भी शौकीन है तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए और हरदा गवर्नमेंट की तरफ से हरदा जल महोत्सव का आयोजन यहां पर किया जाता है जिसमें पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पर घूमने के लिए आते हैं अगर आप हरदा जाते हैं तो आपको यह किला देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. तेली की सराय – harda ke aas paas ghumne ki jagah
तेली की सराय मध्य प्रदेश के हरदा जिले के हंडिया कस्बे से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर एक किले पर बना हुआ ऐतिहासिक किला है इस किले के चारों और छोटे-छोटे 101 कक्ष बने हुए हैं जो उस समय यात्रियों के ठहरने के लिए उपयोग किए जाते थे बीच में एक बावड़ी बनी हुई है जो पानी आपूर्ति के लिए उपयोग की जाती थी इस तेली की सराय का निर्माण 16वीं से 17वीं शताब्दी में एक बेयापारी के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए आराम करने के लिए किया गया था अगर आप हरदा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह जगह भी देखने के लिए जरूर जानी चाहिए
4. हंडिया का रिद्वनाथ मंदिर – harda m ghumne ki jagah
रिद्वनाथ मंदिर मध्य प्रदेश के हरदा जिले के हंडिया कस्बे में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर है यह मंदिर नर्मदा नदी के बिल्कुल तटपर बना हुआ है और धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है मंदिर में आपको प्राचीन शिवलिंग देखने को मिलता है जिसके कारण शिव रात्रि के मौके पर भारी संख्या में भक्त यहाँ पर पूजा करने के लिए आते हैं और यहां पर मेले का आयोजन भी किया जाता है अगर आप हरदा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह मंदिर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए इस मंदिर के आसपास का वातावरण बिल्कुल शांत रहता है जिसके कारण आपको एक अलग प्रकार की शांति का यहां पर अनुभव होगा
5. चक्रव्यू चरुआ मंदिर – ghumne ki jagah in harda
चक्रव्यू चरुआ मंदिर मध्य प्रदेश के हरदा जिले के चरुया गांव में स्थित एक ऐतिहासिक और धार्मिक मंदिर है यह मंदिर अपने प्राचीन शिवलिंग और महाभारत काल से संबंधित चक्रव्यूह के लिए जाना जाता है मंदिर परिषद में आपको शिवलिंग देखने को मिलेंगे जहां पर बड़ी संख्या में भक्त पूजा करने के लिए आते हैं मंदिर चक्रव्यूह संरचना महाभारत काल से जोड़कर देखी जाती है जो इतिहास और पुरातत्व में रुचि रखने वालों का ध्यान अपनी और आकर्षित करती है अगर आप हरदा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
6. मकडाई मंदिर – harda mein ghumne ki jagah
मकडाई मंदिर मध्य प्रदेश के हरदा जिले के मकराना गांव में स्थित एक ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर है यह मंदिर सतपुड़ा के मकड़े गांव में स्थित है जो प्राचीन रियासत मकड़ाई का हिस्सा था मकड़े गांव अपने इतिहास प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है मकरानी गांव एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है जहां कई सारे राजवंशों ने शासन किया है अगर आप हरदा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको मकडाई मंदिर देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
7. राम जानकी मंदिर – harda ghumne ki jagah
अगर आप हरदा जाते हैं तो आपको राम जानकी मंदिर हरदा देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए यह मंदिर भगवान राम और माता सीता का है मंदिर में आपको काफी शांत बाताबरण देखने को मिलता है और यह हरदा से लगभग 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अगर आप भगवान राम में विश्वास करते हैं तो आपको यह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
हरदा कैसे जाएं और कब जाएं – harda me ghumne ki jagah
हरदा मध्य प्रदेश का एक प्रमुख जिला है जो सड़क मार्ग और रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है अगर आप रेल से हरदा जाना चाहते हैं तो आपको हरदा के लिए कई सारी ट्रेन मिल जाएगी जिनमें कामायनी एक्सप्रेस गोंडवाना एक्सप्रेस पंजाब मेल एक्सप्रेस प्रमुख है अगर आप रोड से हरदा जाना चाहते हैं तो भोपाल से इंदौर से बैतूल से और खंडवा से हरदा के लिए रोड भी मिल जाएगा अगर आप हवाई जहाज से हरदा जाना चाहते हैं तो आपको इंदौर या भोपाल उतरना होगा
निष्कर्ष – harda me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल harda me ghumne ki jagah में आपको हरदा में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में बताइ है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप हरदा किस प्रकार जा सकते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद