mandsaur me ghumne ki jagah – मध्य प्रदेश का मंदसौर अपने आप में ऐतिहासिक महत्व रखता है और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है यह शहर मालवा क्षेत्र में स्थित है और राजस्थान की सीमाओं के नजदीक होने के कारण यह संस्कृति और परंपराओं का राजस्थान में मध्य प्रदेश का मिश्रण देखने को मिलता है अगर आप इतिहास के रहस्याओं को जानना चाहते हैं और मंदिरों में शांति ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं और आप एक ऐसी जगह जाना चाहते हैं जो प्रकृति की गोद में हो तो आप मंदसौर जा सकते हैं मंदसौर काफी अच्छी जगह है और काफी ज्यादा शांत शहर है अगर आप मंदसौर घूमने का प्लान बना चुके हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे मंदसौर में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में
1. पशुपतिनाथ मंदिर: mandsaur me ghumne ki jagah
अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आप पशुपतिनाथ मंदिर जरूर जाएं क्योंकि भगवान शिव के आठ मुखी मंदिर पूरी दुनिया में दो ही जगह है पहले काठमांडू नेपाल में उसके बाद भारत के मंदसौर में स्थित है यहां पर प्रति वर्ष शिवरात्रि के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है और बड़ी संख्या में भक्त यहां पर पूजा करने के लिए आते हैं इसके अलावा सावन के महीने में भी यहां भारी संख्या में भक्त आते हैं अगर आप शांति की तलाश कर रहे हैं और भगवान शिव के भक्त हैं तो आपको यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं होने वाली है यह मंदिर नदी के किनारे बना हुआ है जिसके कारण यहां का शांत वातावरण आपको नेक्स्ट लेवल की शांति देने वाला है आप यहां पर बैठकर प्रकृति का आनंद भी ले सकते हैं इसीलिए अगर आप मंदसौर आते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर घूमने जाना चाहिए
2. गांधी सागर बांध – mandsaur me ghumne ki jagah
नीमच जिले की सीमा पर बना हुआ गांधी सागर बांध जो चंबल नदी पर बना हुआ है यह मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा बांध है जो राजस्थान और मध्य प्रदेश को पानी की आपूर्ति करता है बांध के आसपास का क्षेत्र हमेशा शांतिपूर्ण रहता है जिससे टूरिस्ट प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने वालों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है मानसून के दौरान यहाँ की हरी भरी हरियाली आपको अपनी और आकर्षित करेगा और जब इसके गेट खोले जाते हैं तब बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पर आते हैं वोटिंग का मजा आप यहां ले सकते हैं और फोटोग्राफी के शोकियें हो तो आप आ सकते हैं पिकनिक मनाने के लिए यह जगह काफी अच्छी मानी जाती है और प्रतिवर्ष हज़ारो की संख्या में टूरिस्ट यहां पर घूमने के लिए आते हैं अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आपके यहां घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. हिंगलाजगढ़ किला – mandsaur ghumne ki jagah
मंदसौर में तीसरा सबसे पॉपुलर स्थान है हिंगलाजगढ़ किला यह किला काफी ज्यादा पुराना बताया जाता है और इसके लिए पर कई सारे राजाओं ने राज किया है यह किला काफी ज्यादा ऊंचाई पर बना हुआ है जिसके कारण ट्रैकिंग करने वालों के लिए यह जगह काफी ज्यादा अच्छी है किले के अंदर आपको कई सारे प्राचीन मंदिर भी देखने को मिलते हैं यहां पर आप फोटोग्राफी कर सकते हैं एवं इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए यह किला काफी ज्यादा अच्छा है और आप अगर मंदसौर जाते हैं तब आपको यह किला घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. तख्तगढ़ किला – mandsaur mein ghumne ki jagah
तख्तगढ़ किला मंदसौर के पास स्थित एक ऐतिहासिक किला है यह किला काफी ज्यादा पुराना है और किला काफी ऊंचाई पर बना हुआ है जिसके कारण यहां से प्रकृति का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलता है और इतिहास प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं होने वाली है अगर आप मंदसौर घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह किला जरूर जाना चाहिए यह किला काफी ज्यादा पुराना है और इसके कारण यह थोड़ा बहुत खंडार हो चुका है
6. बीजानगर डेम – मंदसौर ki jagah in indore
बिजनगर डैम एक छोटा लेकिन सुंदर डेम है जो शांति और प्राकृतिक प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है और मानसून के दौरान पूरी तरह से भर जाता है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पर आते हैं बारिश के समय में यह डेम चारों तरफ से हरा भरा हो जाता है जिसके कारण टूरिस्ट इसकी और आकर्षित हो जाते हैं अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है और बोटिंग का मजा लेना चाहते हैं तो आप बीजानगर डेम जरूर जाएं
7. नलछा माता मंदिर – मंदसौर m ghumne ki jagah
मंदसौर में ही आपको नलछा माता मंदिर देखने के लिए मिल जाएगा यह मंदिर भक्तों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है और यह मंदिर पहाड़ी पर बना हुआ है जहां से आपके आसपास का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है और नवरात्रि के समय पर यहां बड़ी संख्या में भक्त पूजा करने के लिए आते हैं और मेला वगैरह का भी यहां आयोजन किया जाता है अगर आप मंदसौर जाते हैं तो माता रानी के दर्शन करना ना भूले इस मंदिर का शांत वातावरण आपको नेक्स्ट लेवल की शांति देने वाला है अगर आप शांति की तलाश कर रहे हैं तो आप इस मंदिर में जाना बिल्कुल ना भूले
मंदसौर घूमने का सही समय – मंदसौर ke aas paas ghumne ki jagah
मंदसौर घूमने का सही समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है क्योंकि इस समय मौसम काफी अच्छा होता है एवं बरसात के समय में भी मौसम घूमने के लिए काफी अच्छा होता है क्योंकि इस समय बारिश होती है और जिसके कारण चारों तरफ मौसम हरा भरा रहता है
निष्कर्ष mandsaur me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है mandsaur me ghumne ki jagah और मंदसौर में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप मंदसौर में कहां-कहां घूमने जा सकते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं