₹95000 ke andar Greece tour package – सस्ते में घूमो ग्रीस

अगर आप यूरोप की खूबसूरत डेस्टिनेशन में से ग्रीस  को कम बजट में एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो ग्रीस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है यहां पर आपको ऐतिहासिक विरासत नीले समुद्र और शानदार आयरलैंड के लिए मशहूर ग्रीस देखने के लिए मिलता है यहां पर लाखों टूरिस्ट हर साल घूमने के लिए आते हैं और सबसे अच्छी बात आपके लिए यह है कि सिर्फ आप ₹95000 ke andar Greece tour पैकेज भी बुक कर सकते हैं अगर आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते हैं तो हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे 95000 के अंदर गिरीश टूर पैकेज कैसे बुक करें और इस पैकेज में आपको क्या-क्या मिलने वाला है वह सारी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिलेगी इसीलिए बने रहे इस आर्टिकल में आखिर तक।


✈️ ग्रीस टूर पैकेज (₹95,000 के अंदर)

95000 वाले पैकेज में आपको दिल्ली या मुंबई से फ्लाइट मिलेगी जिसमें आपका टिकट इकोनॉमी क्लास का हो जाएगा 6 रात  और 7 दिन के रुकने की व्यवस्था 3 स्टार होटल में की जाएगी और आपके 95000 के अंदर ब्रेकफास्ट और डिनर भी आपको मिल जाएगा इसके अलावा एयरपोर्ट पर ही आपको पिकअप किया जाएगा और एयरपोर्ट पर ही आपको ड्रॉप किया जाएगा आपके साथ एक गाइड भी रहेगा जो आपकी लैंग्वेज में सारी जगह की जानकारी विस्तार से समझाएगा यह सारी चीज आपको 95000 के पैकेज के अंदर मिल जाएंगे

इस पैकेज में आपको मिलेगा –

  • दिल्ली/मुंबई से फ्लाइट (इकोनॉमी क्लास)
  • 6 रातें / 7 दिन का स्टे (3 स्टार होटल्स)
  • ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल
  • एथेंस, सैंटोरिनी और मायकोनोस की सैर
  • एयरपोर्ट पिकअप और ड्रॉप
  • लोकल साइटसीइंग और गाइड

👉 यह पैकेज कपल्स, फ्रेंड्स ग्रुप और फैमिली ट्रिप के लिए परफेक्ट है।


🇬🇷 ग्रीस में घूमने की टॉप जगहें

1. एथेंस (Athens)

अगर आप ग्रीस घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको गिरीस की राजधानी एथेंस घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए या गिरीश की राजधानी इतिहास और संस्कृति का खजाना है यहां पर आपको नेशनल म्यूजियम भी देखने के लिए मिलता है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट जाते हैं अगर आप ग्रीस जा रहे हैं तो आपको राजधानी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।

अगर आप भारत में पॉपुलर जगहें देखना चाहते हैं तो खजुराहो घूमने की जगहें भी आपकी ट्रैवल लिस्ट में होनी चाहिए।


2. सैंटोरिनी (Santorini)

सैंटोरिनी यह जगह सफेद घर और उनके नीले घुम्बदों का आयरलैंड गिरीस का सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन माना जाता है यहां सनसेट व्यू और भी सबसे ज्यादा पॉपुलर है अगर आप गिरीस जा रहे हैं तो आपको सैंटोरिनी  घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।


3. मायकोनोस (Mykonos)

मायकोनोस आइलैंड नाइट पार्टी बीच पार्टी और शॉपिंग के लिए जाना जाता है अगर आप हनीमून मनाने के लिए गिरीश जा रहे हैं  तो कपल के लिए यह जगह बेस्ट है और भारत से काफी संख्या में टूरिस्ट इस जगह पर घूमने के लिए जाते हैं।

इसी तरह भारत में धार्मिक टूर के लिए उज्जैन घूमने की जगहें भी बहुत प्रसिद्ध हैं।


4. डेल्फी (Delphi)

अगर आप किसी की सभ्यता को समझना चाहते हैं तो आपको डेल्फी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए डेल्फी गिरीश की प्राचीन सभ्यता को करीब से समझने में आपकी मदद करता है।

भारत में भी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए ग्वालियर घूमने की जगहें काफ़ी मशहूर हैं।


5. क्रीट आइलैंड (Crete Island)

क्रिट आइलैंड यह गिरीश का सबसे बड़ा आइलैंड है जहां आप नेचर राइटिंग और लोकल फूड का मजा भी ले सकते हैं क्रीट आईलैंड काफी खूबसूरत है और यहां पर भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट जाते हैं।


🏨 ठहरने के विकल्प

ग्रीस में आपको हर बजट के अनुसार होटल्स मिल जाएंगे –

  • 3 Star Hotels – ₹3,000 से ₹4,500 प्रति नाइट
  • 4 Star Hotels – ₹5,000 से ₹8,000 प्रति नाइट
  • Luxury Hotels / Resorts – ₹10,000+ प्रति नाइट

अगर आप इंडिया में हिल स्टेशन स्टे का मज़ा लेना चाहते हैं तो पचमढ़ी घूमने की जगहें भी देख सकते हैं।


🚄 ग्रीस कैसे पहुँचे?

भारत से गिरीस बीच के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है लेकिन दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु से आप दोहा दुबई होते हुए आसानी से गिरीश पहुंच सकते हैं मतलब आपको थोड़ा घूम कर गिरिस जाना होगा लेकिन आप एक बार में ही टिकट ले सकते हैं वही आपको दूसरी जगह फ्लाइट चेंज करके देते हैं यानी आपको बार-बार टिकट खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ता।

भारत से भी अच्छे कनेक्शन वाले शहरों की जानकारी के लिए आप भोपाल घूमने की जगहें पढ़ सकते हैं।


📅 ग्रीस घूमने का सही समय

गिरीस घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से अक्टूबर का होता है क्योंकि इस समय कम भीड़ रहती है और मौसम भी काफी अच्छा रहता है जुलाई से अगस्त पर टूरिस्ट काफी ज्यादा आते हैं क्योंकि यह टूरिस्ट सीजन माना जाता है सितंबर से अक्टूबर हनीमून और कपल के लिए बेस्ट माना जाता है।

  • अप्रैल-जून – अच्छा मौसम, कम भीड़
  • जुलाई-अगस्त – पीक टूरिस्ट सीज़न
  • सितम्बर-अक्टूबर – हनीमून और कपल्स के लिए बेस्ट

📑 ग्रीस टूर के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स

गिरीस जाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट है तो आप काफी आसानी से गिरीस जा सकते हैं आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए जो कम से कम 6 महीने वैलिडिटी के साथ हो इसके अलावा आपके पास शेंगेन वीजा होना चाहिए फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग आपके पास पहले से होना चाहिए आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस होना चाहिए आपके पास बैंक स्टेटमेंट और आईटी रिटर्न भी होना चाहिए पासपोर्ट साइज फोटो यह सारी चीज हैं तो आप काफी आसानी से गिरीश घूमने के लिए जा सकते हैं

  1. पासपोर्ट (कम से कम 6 महीने वैलिडिटी के साथ)
  2. शेंगेन वीज़ा
  3. फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग
  4. ट्रैवल इंश्योरेंस
  5. बैंक स्टेटमेंट और IT रिटर्न (वीज़ा प्रोसेस के लिए)
  6. पासपोर्ट साइज फोटोज़

❓ FAQs

Q1. क्या ₹95,000 में ग्रीस टूर पॉसिबल है?
हाँ, इकोनॉमी फ्लाइट और 3 स्टार होटल्स के साथ यह पैकेज आसानी से पॉसिबल है।

Q2. ग्रीस जाने के लिए कितने दिन चाहिए?
कम से कम 6-7 दिन की ट्रिप बेहतर मानी जाती है।

Q3. क्या ग्रीस हनीमून के लिए अच्छा है?
बिल्कुल, खासकर सैंटोरिनी और मायकोनोस हनीमून कपल्स के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन हैं।


✅ निष्कर्ष

अगर आप इंडिया से है तो गिरीस घूमने का सपना देख रहे हैं और आपका बजट कम है तो आपके लिए या ₹95000 ke andar Greece tour package वाला ऑप्शन बेस्ट हो सकता है क्योंकि इस पैकेज में आपको वह सभी चीज मिल जाएगी जो एक टूरिस्ट को चाहिए होती हैं जैसे ग्रीस की संस्कृति नेचर बीच और नाइट लाइफ सब कुछ आपको 95000 वाले पैकेज में मिल जाएगा बस आपको सही समय पर बुकिंग करना है अगर आप सही समय पर बुकिंग करते हैं तो होटल और फ्लाइट आपको काफी डिस्काउंट पर मिल सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं धन्यवाद।

अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए आप Visit Greece वेबसाइट देख सकते हैं।


 

Leave a Comment